Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
'गदर-2' की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल ने एक बार फिर बॉलीवुड में अपना दबदबा साबित कर दिया है। अब वह एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनते जा रहे हैं। वह नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं और जल्द ही 'बॉर्डर-2' में भी नजर आने वाले हैं। सनी देओल ने अब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' के साथ हाथ मिलाया है। वह इस बैनर के तहत एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल पहली बार फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ समय से बातचीत चल रही थी, जो अब फाइनल हो गई है। यह एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसकी कहानी सनी को काफी पसंद आई है। उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी है। फिल्म में उनका किरदार दमदार होगा और एक्सेल एंटरटेनमेंट भी यही सुनिश्चित कर रहा है कि यह रोल दर्शकों को खूब पसंद आए।
तमिल फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके बालाजी को इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपी जा सकती है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 तक शुरू होने की संभावना है। सनी देओल की कई बड़ी फिल्में भी लाइन में हैं। वह वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ 'बॉर्डर-2' में नजर आएंगे, जो 3 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा नितेश तिवारी की 'रामायण' में वह हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, जो दिवाली 2026 पर रिलीज़ की जाएगी। सनी देओल आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'लाहौर 1947' में भी लीड रोल निभा रहे हैं, जिसमें प्रीति जिंटा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे