Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडला, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से ’नशे से दूरी, है जरूरी’ पखवाड़ा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया गया। जिसमें नशे के विषय में लोगों को जागरूक करने तथा नशे से दूरी के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। बुधवार को इस पछवाड़े के समापन अवसर पर विशाल जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
स्थानीय पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ हुई इस रैली को कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा तथा नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, सीआरपीएफ कमांडेंट विक्रांत सरंगपंत, असिस्टेंट कमांडेंट, एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी पीयुष मिश्रा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
यह रैली जिले में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई। पुलिस लाइन से शुरू हुई रैली जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गों से गुजरी और स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न हुई। समापन के अवसर पर सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों, छात्रों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर