Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत संचालित नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा-210 की संयुक्त टीम ने धरमापुर जाने के कच्चे मार्ग पर स्थित जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान दो महिला सहित छह संदिग्धों को पकड़ा।
पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम उईका सेयतु, डीएकेएमएस अध्यक्ष (32 वर्ष) निवासी ईमलीपारा, मल्लेपल्ली, इनामी एक लाख रूपये, कुंजाम सोमलू डीएकेएमएस उपाध्यक्ष (35 वर्ष) निवासी मामिडपारा, मल्लेपल्ली, पदम सन्नू नेन्ड्रा, आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य (31 वर्ष) निवासी जीडीपारा, तिमापुर, उईका नागेश, मिलिशिया सदस्य (29 वर्ष) निवासी मामिडपारा, मल्लेपल्ली , उईका पायकी, ( केएएमएस अध्यक्ष) (33 वर्ष) निवासी तालाबपारा, मल्लेपल्ली, ईनामी एक लाख रूपये, उईका जमली ,जीआरडी सदस्य (25 वर्ष) निवासी तालाबपारा, मल्लेपल्ली, गिरफ्तार सभी संदिग्ध नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, जमीन खोदने के औजार, नक्सली शहीदी सप्ताह से संबंधित पर्चे/पाम्पलेट बरामद कियाा गये हैं।
आरोपितों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई उपरांत आज बुधवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर जेल दाखिल कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे