झुमरीतिलैया की शमा निकली खतरनाक, निकला पाकिस्तान कनेक्शन
Shama


कोडरमा, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के झुमरीतिलैया की शमा का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा मिला है। वह इतनी खतरनाक निकलेगी यह असनाबाद के लोग नहीं जानते थे। शमा लाेगाें का माइंड वॉश, व्हाट्सप्प, आइकॉनज्वाइन और व्हाट्सप्प चैनल के जरिये करती थी। बैंगलोर से गिरफ्तार हुई संदिग्ध आतंकी शमा प्रवीण को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ। दिखने में सिम्पल लड़की सोशल मीडिया के जरिये खतरनाक और नफरत फ़ैलाने का काम करती थी। साथ ही पाकिस्तान के मौलाना जो आतंकी संगठन से जुड़े है, उनकी बातो को आगे शेयर कर लोगों को भड़काने का काम करती है।

शमा मूल रूप से कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया थाना अंतर्गत असनाबाद की रहने वाली है। सामान्य से परिवार में इसका जन्म हुआ, लेकिन पिछले चार साल पहले यह झारखण्ड से बेंगलुरु चली गई। चार युवको को हिरासत में लेने के बाद इसमें शमा का नाम सामने आया। शमा नाम की महिला कहां की है इसकी जानकारी के लिए पत्रकारो ने कई जगहों पर खोज की। पता चला कि बेंगलोर में एटीएस के हाथों गिरफ्तार शमा जिले के झुमरीतिलैया थाना अंतर्गत असनाबाद की है। स्थानीय लोगों की मानें तो शमा का परिवार कई साल पहले यहां से चला गया था। शमा के दो भाई और दो बहन भी है। बीमारी से पिता की मौत के बाद पूरा परिवार यहां से चला गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर