स्काउट्स-गाइड्स बहनों ने सैनिकों के सम्मान में 1001 राखी भेजकर दिया भावनात्मक संदेश
स्काउट्स-गाइड्स बहनों ने सैनिकों के सम्मान में 1001 राखी भेजा


जगदलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले की स्काउट्स और गाइड्स बहनों ने एक राखी सैनिक भाइयों के नाम अभियान के तहत 1001 राखियां बनाकर देश की सेवा में जुटे सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए भावनात्मक संदेश दिया है। यह पहल सांसद और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के आह्वान पर की गई थी।

जिला मुख्य आयुक्त और महापौर संजय पाण्डे के साथ ही जिला आयुक्त और जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विद्यालयों में गाइड कैप्टन और रेंजर लीडर के नेतृत्व में गाइड और रेंजर बहनों ने इन राखियों का निर्माण किया। बस्तर जिले के विद्यालयों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 1001 राखियां तैयार कीं, जिन्हें बुधवार 29 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने इन राखियों को स्काउट गाइड शाखा के जिला संगठन आयुक्त दशरूराम यादव और जिला प्रशिक्षण आयुक्त जेपी पाठक को सौंपा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने देश की सेवा में लगे सिपाहियों के लिए बच्चियों द्वारा दिए जा रहे इस भावनात्मक संदेश की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारी बच्चियां आगे आ रही हैं, निश्चित ही यह हमारे विकसित भारत की बदलती तस्वीर है। उन्होंने सभी गाइड्स, रेंजर बहनों और उनके लीडर्स को शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने छात्राओं को इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। यह अभियान सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है, साथ ही युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी सुदृढ़ करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे