Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली 30 जुलाई (हि.स)। देश में मोबाइल टेलीफोन की 30 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को समर्पित एक अनूठी प्रदर्शनी 31 जुलाई को राजधानी के होटल ली मेरेडियन में लगाई जाएगी। इस भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (एआईएमआरए) और ऑर्गनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ओरा) के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रदर्शनी के बारे में बुधवार को चांदनी चौक से सांसद तथा कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां 1995 से 2025 तक के सभी प्रमुख मोबाइल हैंडसेट्स, कीपैड, स्लाइडर, टचस्क्रीन, स्मार्टफोन और 5-जी फोन प्रदर्शित किये जाएंगे। भारत की मोबाइल तकनीक यात्रा, वॉयस कॉल से डिजिटल वैल्यू तक के बदलावों का भी प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई, 1995 को कोलकाता से नई दिल्ली के बीच भारत में पहली मोबाइल कॉल की गई थी।
खंडेलवाल ने बताया कि मोबाइल इतिहास से भविष्य तक नेतृत्व की भूमिका में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में मोबाइल सेवाओं की शुरुआत और जनसुलभ बनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मोबाइल को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और आर्थिक समावेशन का आधार बना कर “मोबाइल से डिजिटल इंडिया” की ओर अग्रसर भारत की दिशा तय करने का भी प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों मोबाइल के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के जरिए बड़ा विकास हुआ है तथा भविष्य के लिए सुगठित नीतियां भी सरकार द्वारा तैयार की जा रही हैं।
कैट महामंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान दुर्लभ और ऐतिहासिक मोबाइल फोनों की जीवंत प्रदर्शनी, मोबाइल उद्योग के दिग्गजों और नीति निर्माताओं की उपस्थिति तथा 5-जी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और भविष्य की तकनीकों की झलक प्रदर्शनी का विशिष्ट केंद्र होगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल ने कैसे बदली भारत की सामाजिक, आर्थिक और व्यापारिक तस्वीर” इस विषय पर विशेषज्ञों की एक विशेष परिचर्चा भी होगी।
खंडेलवाल ने यह भी बताया कि इंटरएक्टिव डिस्प्ले, लाइव डेमो और वर्चुअल अनुभव के साथ भारत की मोबाइल यात्रा पर फोटो गैलरी और डॉक्युमेंट्री फिल्म का विशेष प्रदर्शन भी इसमें होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देशभर से मोबाइल उद्योग से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक, निर्माता, वितरक, खुदरा व्यापारी, तकनीकी विशेषज्ञ और नीति निर्माता उपस्थित रहेंगे। खंडेलवाल ने कहा कि भारत में मोबाइल केवल बातचीत का साधन नहीं, बल्कि डिजिटल शक्ति, उद्यमिता और नवाचार का इंजन बन चुका है। यह प्रदर्शनी भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता और प्रगति की जीती-जागती तस्वीर होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर