ठाणे में महिलाओं की लाभार्थ योजनाएं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त में
ठाणे में महिलाओं की लाभार्थ योजनाएं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त में


मुंबई ,30 जुलाई (हि. स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग, ज़िला परिषद, ठाणे, ज़िले में ज़रूरतमंद, पात्र महिलाओं और बालिकाओं के लिए व्यक्तिगत लाभ योजनाओं का प्रभावी ढंग से शुरू कर रहा है इसमें 2025 में भी इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय बागुल ने संबंधित लाभार्थियों से ज़िला परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://zpthaneschemes.com पर अगस्त 2025 के अंत तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करने की अपील की है।

महिलाओं को सामग्री उपलब्ध कराना - घरघंटी/पिको फॉल मशीन/सिलाई मशीन 90% अनुदान मिलेगा।कक्षा 5से 12तक छात्राओं को निशुल्क सायकल ,7से 12 तक की छात्राओं हेतू कंप्यूटर प्रशिक्षण,विशेष गुणवत्ता प्राप्त। विद्यार्थियों को शत प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

ठाणे जिला परिषद द्वारा आज बताया गया है कि इन योजनाओं के लिए, प्रत्येक आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। इन दस्तावेज़ों में आधार कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक/प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों से प्रमाण पत्र शामिल हैं। आवेदन की स्पष्ट और विस्तृत सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें तहसील स्तर सत्यापन 1अगस्त से 5अगस्त तक तथा जिला स्तर पर 16 अगस्त से 30 अगस्त तक होगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा