शाजापुर : जुलाई के महीने में नौ इंच बरसे बदरा, तेज बारिश का अभी भी इंतजार
शाजापुर : जुलाई के महीने में नौ इंच बरसे बदरा, तेज बारिश का अभी भी इंतजार


शाजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में प्री -मानसून की कमीं के चलते इस साल जून माह में महज 45 मिलीमीटर यानि करीब 2 इंच वर्षा दर्ज की गई। जिसके बाद जुलाई माह में शुरू हुआ रिमझिम फुहारों का सिलसिला सावन के सेहरों के रूप में वर्तमान समय तक अनवरत जारी है।

मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 1 जुलाई शाम 6 बजे तक 18 मिलीमीटर यानि पौन इंच वर्षा हुई। इस प्रकार 1 जून से 1 जुलाई तक 63 मिलीमीटर यानि लगभग सवा 2 इंच बारिश ही दर्ज हो सकी लेकिन इसके बाद महिने भर लगातार बरसे मेघों ने 30 जुलाई बुधवार शाम 6 बजे तक मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों में 271 मिलीमीटर यानि करीब 11 इंच बारिश दर्ज करवा दी। जिसमें बुधवार को बीते 24 घंटे में दर्ज 9 मिलीमीटर बारिश शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर