Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 30 जुलाई (हि.स.)। मॉडल टाऊन स्थित श्री आद्य शक्ति पीठ मां संतोषी आश्रम का रजत जयंती समारोह 27 अक्तूबर से 5 नवंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस शुभावसर पर 108 श्रीमद् देवी भागवत कथा और श्री लक्ष्मी महायज्ञ के साथ-साथ भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम की समीक्षा के लिए पीठ संस्थापक महामंडलेश्वर संतोषी माता ने हरिद्वार से हिसार पहुंचकर दो दिन तक लगातार पीठ प्रबंधन कमेटी के साथ विचार विमर्श किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। पीठ प्रवक्ता रमेश चुघ ने बुधवार काे बताया कि माता श्री ने कथा स्थल तथा हरिद्वार व काशी आदि से आने वाले 125 वैदिक विद्वानों की आवास व्यवस्था का निरीक्षण किया और इन्हें संतोषजनक बताया। उन्होंने आयोजन को भव्य व अलौकिक बनाने के उपाय सुझाए और आयोजन का प्रचार करने में कोई कमी नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन को लेकर पीठ पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई। बैठक में कमेटी के सहसंयोजक राजमल काजल, संरक्षक सतीश कुमार, आयोजन के प्रभारी सुभाष बंसल व लोकनाथ सिंगल तथा पदाधिकारी सुशील बुडाकिया, रमेश चुघ, अशोक बंसल, अरुण अग्रवाल, दिनेश शर्मा, मुकेश गर्ग ठसका, सीए विनोद डालमिया, राकेश नारंग, मुकेश गर्ग, नवीन गर्ग व मदनलाल गोयल आदि उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सुव्यवस्थित व अद्वितीय बनाने का विश्वास माता श्री को दिलाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर