पुष्कर में संघ के घोष अभ्यास वर्ग का समापन, 108 स्वयंसेवकों ने किया घोष वादन
पुष्कर में संघ के घोष अभ्यास वर्ग का समापन, 108 स्वयंसेवकों ने किया घोष वादन


पुष्कर में संघ के घोष अभ्यास वर्ग का समापन, 108 स्वयंसेवकों ने किया घोष वादन


वराह घाट से ब्रह्मा मंदिर तक घोष यात्रा, शिवस्तुति के साथ पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

अजमेर, 30 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चितौड़ प्रांत द्वारा पुष्कर घाटी स्थित स्काउट केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय घोष अभ्यास वर्ग का समापन भव्य घोष प्रदर्शन के साथ हुआ। समापन अवसर पर चितौड़ प्रांत से चयनित 108 स्वयंसेवकों ने तीर्थनगरी में घोष वादन के माध्यम से जनजागरण का संदेश दिया।

घोष यात्रा की शुरुआत पवित्र सरोवर के वराह घाट से हुई, जहां स्वयंसेवकों ने घोष वादन करते हुए पुष्करराज की स्तुति की। इसके बाद घोष दल मुख्य बाजार से होते हुए जगतपिता ब्रह्मा मंदिर पहुंचा, जहां सावन के पावन माह में भगवान ब्रह्मा के समक्ष शिव स्तुति के स्वर गूंजे।

घोष यात्रा के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन की सराहना की।

कार्यक्रम में संघ के क्षेत्रीय प्रचारक ओ.के. मोहन, प्रांत प्रचारक मुरलीधर, विभाग प्रचारक शिवराज सिंह, जिला प्रचारक महेशचंद सहित अनेक पदाधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। आयोजन की व्यवस्था में विश्व हिंदू परिषद के जयकुमार पाराशर, कैलाश ‘रैम्बो’ समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष