सपा विधायक का अनोखा विरोध, सड़क पर जलभराव में दिया धरना
धरना देते सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा


फिरोजाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद विधानसभा से सपा विधायक मुकेश वर्मा का बुधवार को अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। सड़क पर भरे जल की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने पर वह पानी में ही अपने समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए।

समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने आरोप लगाया कि इस सरकार में अफसर तानाशाह हैं। सपा विधायकों के इलाकों में जानबूझकर समस्याओं को दूर नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सड़क मुख्य मार्ग है। इससे कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु गुजरते हैं। इसके बावजूद नगर पालिका ने यहां सफाई नहीं कराई है। सपा विधायक ने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन ने सफाई के नाम पर धन निकासी तो कर ली, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं कराया गया। इससे सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कई बार इस संबंध में शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार नितिन चौधरी ने विधायक को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। नायब तहसीलदार ने विधायक को जलभराव की समस्या के निदान का आश्वासन दिया। इस दौरान सपा विधायक के समर्थक भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़