Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 30 जुलाई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में अल्मोड़ा जिले के द्वार हाट ब्लॉक के मतदान केन्द्र क्रमांक 46 गानोली पर आज
सुबह से पुनर्मतदान शुरू हुआ। यहां चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई काे मतदान के दाैरान बैलेट पेपर पर एक प्रत्याशी का चुनाव चिह्न न हाेने से चुनाव
निरस्त कर दिया गया था।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए 28 जुलाई को मतदान में द्वारहाट विकास खंड के गनोली मतदान केंद्र क्रमांक 46 गानोली पर बीडीसी प्रत्याशी कुंती फ़ुलारा का चुनाव चिन्ह मत पत्र में नहीं था। इस पर मतदाताओं और प्रत्याशी ने विरोध जताया था। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से मतपत्र में त्रुटि की रिपोर्ट लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी थी। इस रिपाेर्ट के आधार पर निर्वाचन आयोग ने आज पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया था। इसी क्रम में मतदान आज सुबह शुरू हुआ। खबर लिखे जाने तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल