Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रांची के एक स्कूल (बिशप वेस्टकॉट) की छात्रा के दिन दहाड़े अपहरण का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है।
बुधवार की सुबह स्कूली छात्रा का स्कूल जा रही थी, इसी क्रम में कुछ आरोपितों ने छात्रा का अपहरण कर लिया। अपहरण की यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास घटी । छात्रा के अपहरण के दौरान उसके साथ उसकी एक शिक्षिका और एक सहेली भी साथ में थी। छात्रा डोरंडा स्थित अपने स्कूल जा रही थी। पुलिस को अपहरण की सूचना किसी व्यक्ति के जरिये डायल 100 पर दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही चुटिया पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।
इस संबंध में सिटी डीएसपी केवी रमन ने बताया कि स्कूल जाने वाली एक छात्रा का एक कार में सवार कुछ युवकों के जरिये जबरदस्ती अपने वाहन में बैठा कर ले जाने की सूचना मिली है। पुलिस अलर्ट होकर छात्रा की तलाश कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा बैटरी वाली रिक्शा से स्कूल की तरफ जा रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार कुछ युवकों ने उसे जबरदस्ती अपने कार में बैठा लिया और वहां से फरार हो गए।
मामले को लेकर पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस मामले में छात्रा के परिवार से भी पूछताछ कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे