Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज उपसभापति ने बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण, बंगाली प्रवासियों को निशाना बनाने और छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ़्तारी जैसे मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के नोटिसों का उल्लेख किया। उन्होंने इनमें से किसी पर भी विचार करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा रहेगी जारी
मंगलवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर शुरू हुई चर्चा बुधवार को भी जारी रहेगी। आज देर शाम तक इस पर चर्चा होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर और सदन के नेता जेपी नड्डा आज राज्यसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में समापन वक्तव्य दे सकते हैं।
------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी