Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के बावल क्षेत्र में तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव बुधवार को जोहड़ की दलदल में मिला। मृतक 45 वर्षीय राजू बावल का रहने वाला था, जो पिछले तीन दिन से लापता था। उसकी जोहड़ में डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद राजू के शव को जोहड़ से बाहर निकाला गया।
मृतक के परिजनों के अनुसार राजू 28 जुलाई को घर से बकरी चराने के लिए निकला था। रसिया वास रोड पर बावल रेलवे फाटक के पास बकरी दलदल जोहड़ की तरफ चली गई। राजू बकरी को निकालने के लिए दलदल की ओर गया। उसने बकरी को निकाल दिया, लेकिन खुद लापता हो गया। परिजनों को शक था कि राजू दलदल में डूब गया। पुलिस ने बुधवार को राजू का शव दलदल में मिला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जोहड़ पहले भी कई बार जानलेवा साबित हो चुका है। इसमें गंदा पानी और कूड़ा-करकट जमा होने से करीब गहरी दलदल बन चुकी है। इसमें पहले भी कई मवेशी डूबकर मर चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से दलदल की सफाई करवाने और इसे चारों ओर से सुरक्षित करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला