प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए गांवों में घर घर जनसम्पर्क
गांव में जनसंपर्क करते भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी ( वीडियो से ली गई फोटो)


वाराणसी, 30 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सेवापुरी अंतर्गत बनौली में होने जा रही जनसभा के लिए बुधवार की सुबह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्षेत्रीय पदाधिकारी गांवों में घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करने में जुटे दिखे। क्षेत्रीय पदाधिकारी ने सुबह आठ बजे से लगातार सेवापुरी के गजेपुर गांव में सम्पर्क किया और ग्रामीणाें से कहा कि देश के प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए समय पर पहुंचना है।

भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जनसभा के लिए जनसंपर्क करते हुए कहा कि विश्व स्तर के नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव गरीब, कमजोर और मेहनती वर्ग के लिए सोचते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जब भी कोई जनसभा करते हैं तो विकास कार्यों के लिए कई परियोजनाओं की सौगात देते हैं। उनकी जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में हमारी भागीदारी हो और हम समय पर पहुंचकर उनकी बातों को प्रत्यक्ष रूप से सुनने का अवसर प्राप्त करें।

सेवापुरी बाजार में एक चाय की दुकान पर एकत्र हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह की चाय का लुत्फ लिया और विभिन्न गांव में जनसंपर्क के लिए निकल पड़े। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जनसंपर्क अगले 48 घंटे तक लगातार चलता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र