Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रदेश के आयुष मंत्री ने लहुराबीर में अभियान में भाग लेकर किया श्रमदान
वाराणसी,30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन व सेवापुरी विधानसभा के बनौली में होने वाली जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। प्रधानमंत्री के आने के पहले ही उनके संसदीय क्षेत्र को चमकाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल, आसपास और शहर में भाजपा काशी क्षेत्र के अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जिला और महानगर इकाई के साथ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और राज्यमंत्री भी कदमताल कर रहे हैं।
प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को शहर के लहुराबीर चौराहे पर स्थित आजाद पार्क और आसपास स्वच्छता अभियान में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूरे उत्साह से भागीदारी की। स्वच्छता अभियान में भाग लेने के बाद आयुष मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा में और स्वच्छता अभियान में नागरिकों से भागीदारी की अपील की। इसके पहले आयुष मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा में भाजपा काशी विश्वनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ भदऊ चुंगी में एक कार्यकर्ता के घर बैठक की।
बैठक में आयुष मंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंडल काशी की आत्मा है। राजनीति हो या सामाजिक, प्रत्येक कार्यक्रम में मंडल सबसे आगे रहता है। आगामी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी का 51वीं बार वाराणसी आगमन हो रहा है। उनके जनसभा में अधिक से अधिक संख्यां में लोगों की उपस्थिति हो। इसकी चिंता हम सबको करनी है। जनसभा में मातृशक्ति की उपस्थिति बडी संख्या में हो इसके लिए सम्पर्क कर सबको निमंत्रण दे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी