एमएएम कालेज में नशा मुक्त भारत पर पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
एमएएम कालेज में नशा मुक्त भारत पर पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। मौलाना आज़ाद मेमोरियल कॉलेज, जम्मू ने प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना कौल के सक्षम मार्गदर्शन में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत आज अंतर-महाविद्यालयी पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता, सामाजिक जागरूकता और अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था, जिसका विषय था: नशा मुक्त भारत - मेरा कैंपस मेरी ज़िम्मेदारी: ड्रग्स को ना कहें।

प्रतियोगिता में जम्मू के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंग-बिरंगे पोस्टरों और सशक्त नारों के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपने कला और विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अर्चना कौल ने किया, जिन्होंने युवाओं में रचनात्मक अभिव्यक्ति को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बताया।

पोस्टर प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. विभूति और डॉ. वर्षा ने किया, जबकि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. रूथ के. मेशी और प्रो. सीमा शामिल थीं। विजेताओं को प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा