Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 30 जुलाई हि.स.। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सीमा पार से एक ड्रोन द्वारा गिराए गए नशीले पदार्थों से भरा एक पैकेट बरामद किया है।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर कि विलो के आवरण में लिपटा एक पैकेट मंगलवार शाम को हीरानगर इलाके में एक ड्रोन द्वारा गिराया गया था, पुलिस और बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए पैकेट बरामद कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि पैकेट में 400 ग्राम नशीला पदार्थ पाया गया।
ड्रोन द्वारा गिराई गई किसी भी अन्य वस्तु की जाँच के लिए पूरे इलाके में तलाशी ली गई। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शोभित सक्सेना ने कहा कि सतर्कता बरती जा रही है और तलाशी अभियान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता