Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 30 जुलाई(हि.स.)।
एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना और ओपी पुलिस की ओर से बुधवार को विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पुलिस की ओर से बैंक के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी के अंदर और बाहरी क्षेत्र लगी कैमरे की स्थिति की जांच की गई। बैंकों के आपातकाल की स्थिति में बजने वाले अलार्म के साथ राष्ट्रीयकृत बैंकों की सुरक्षा में लगे निजी और सरकारी सुरक्षाकर्मियों से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया गया।
बैंक के मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी चौकस रहने की हिदायत देते हुए संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों पर नजर रखने और उनसे पूछताछ की हिदायत दी गई।पुलिस अधिकारियों ने बैंक के साथ वित्तीय संस्थानों में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जिस संस्था में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं,सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर