कानपुर में तीज क्वीन प्रतियोगिता में कृष्णा के संग उपस्थित क्लब की सदस्य उत्साह से सराबोर नजर आई का छायाचित्र
कानपुर में तीज क्वीन प्रतियोगिता में कृष्णा के संग उपस्थित क्लब की सदस्य उत्साह से सराबोर नजर आई का छायाचित्र


कानपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बुधवार को गोल्डन लायंस क्लब अनमोल ने तीज एवं जन्माष्टमी थीम पर आयोजित कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और हाउज़ी गेम्स की रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान तीज क्वीन प्रतियोगिता में उपस्थित क्लब की सदस्य उत्साह से सराबोर नजर आई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार