प्रख्यात अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के निधन पर नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने व्यक्त किया शोक
प्रख्यात अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के निधन पर नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने व्यक्त किया शोक


भुवनेश्वर, 30 जुलाई (हि.स.)। ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रख्यात अर्थशास्त्री, लेखक एवं पद्म भूषण सम्मानित मेघनाद देसाई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

नवीन पटनायक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शोक संदेश में लिखा, प्रख्यात अर्थशास्त्री, लेखक और पद्म भूषण से सम्मानित मेघनाद देसाई के निधन के समाचार से अत्यंत दुखी हूं। वे विभिन्न विषयों पर अपने विद्वतापूर्ण विचारों के लिए सदैव याद किए जाएंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों, मित्रों और अनुयायियों के साथ हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो