पानीपत में नशा मुक्त हरियाणा के लिए जागरूकता अभियान, बस स्टैंड पर शपथ दिलाई
पानीपत बस स्टैंड पर नशे के खिलाफ शपथ दिलाते कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा


- डॉ. अशोक वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी सत्येंद्रनाथ बोस के जन्मदिवस पर दिलाई शपथ पानीपत, 30 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) द्वारा पानीपत के रोडवेज बस अड्डे पर ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने चालक प्रशिक्षुओं को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित करा, उन्हें नशों से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज प्रसिद्ध क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी सत्येंद्रनाथ बोस की जयंती है। सबसे प्रथम हम उन्हें नमन करते हैं। क्या उन्होंने कभी सोचा होगा कि भारत में नशे की समस्या भयंकर होगी? यह एक प्रश्न है।

उन्होंने प्रशिक्षुओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा एनसीबी का गठन केवल नशा मुक्त ड्रग फ्री हरियाणा करने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3,823 अभियोग अंकित कर 5,930 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है, जबकि वर्ष 2024 में 3,330 अभियोगों में 5,328 नशा तस्करों को जेल भेजा गया है। इस वर्ष जनवरी से जून तक 1,858 अभियोग अंकित करके 3,051 अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है। इतना ही नहीं इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख की संपत्ति जब्त की गयी है। उन्होंने आगे बताया कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए दूसरा कार्य के रूप में जागरूकता अभियान चलाया रहा है ताकि कोई व्यक्ति नशे की दलदल में न फंस जाए। इसीलिए जागरूकता अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचना मानस - नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन - 1933 और मोबाइल नंबर 9050891508 पर देकर एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करें। कार्यक्रम के अंत में लोगों को इसके लिए शपथ दिलवाई गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा