पलवल: 11 साल की छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता, परिजन चिंतित
पलवल: 11 साल की छात्रा स्कूल से लौटते वक्त लापता, परिजन चिंतित


पलवल, 30 जुलाई (हि.स.)। कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा बुधवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी। परिजनों ने अपनी तरफ से काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित छात्रा के पिता के अनुसार, उनकी बेटी प्रतिदिन की तरह सुबह स्कूल की वर्दी पहनकर घर से निकली थी। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने सबसे पहले स्कूल संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिल पाई। परिजनों ने छात्रा की सहेलियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने कैंप थाना क्षेत्र की किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी में शिकायत दी।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। बच्ची के लापता होने की विशेष रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही बच्ची को ढूंढकर सुरक्षित परिजनों को सौंपने का प्रयास किया जा रहा है।

बेटी के लापता होने से परिवार गहरे सदमे में है और उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है। परिजनों ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को बच्ची के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग