प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता और वैश्विक सहयोग का प्रतीक बना : रेखा गुप्ता
दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 को बुधवार को संबोधित करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता


नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को भारत मंडपम में आयोजित ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में भाग लेकर देश और दुनिया से आए ब्रांडिंग और सप्लाई चेन के विशेषज्ञों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मनिर्भरता, नवाचार और वैश्विक सहयोग का प्रतीक बन चुका है। भारतीय ब्रांड्स अब न केवल वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, बल्कि अपनी विशिष्ट पहचान भी बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी भारतीय ब्रांड्स को गर्व और आत्मविश्वास के साथ अपनाए। ‘मेड इन इंडिया’ सिर्फ एक टैग नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, शिल्प और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। दिल्ली सरकार इस सोच को आगे बढ़ाते हुए 7 अगस्त को ‘हैंडलूम डे’ मनाने जा रही है, ताकि भारत के पारंपरिक हथकरघा उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई उड़ान मिल सके।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को अब रात्रिकालीन पाली में कार्य करने की स्वतंत्रता और संरक्षित वातावरण देने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। साथ ही दिल्ली में व्यापार के लिए अनुकूल, पारदर्शी और सुविधाजनक माहौल सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने और व्यापारियों के कल्याण के लिए हमारी सरकार ने व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव