कश्मीर के कुलगाम में टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत
कश्मीर के कुलगाम में टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत


श्रीनगर, 30 जुलाई हि.स.। बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के देवसर इलाके में एक 25 वर्षीय व्यक्ति की उस समय मौत हो गई जब वह एक वाहन का टायर मरम्मत कर रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि बोज़गाम निवासी इम्तियाज़ अहमद नज़र (25) एक टायर की मरम्मत कर रहा था जो अचानक फट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता