जम्मू के नगरोटा में आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, 3 पिस्तौल बरामद
जम्मू के नगरोटा में आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, 3 पिस्तौल बरामद


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने सोमवार को देर रात नगरोटा बाईपास पर टीसीपी नाका पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जम्मू से श्रीनगर की ओर जाते समय रोका गया आरोपित आतंकी का सहयोगी बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस कर्मियों ने टोयोटा इटिओस (एच आर 38जेड/2066) कार रोकी। सह चालक की सीट के नीचे छिपे एक हैंडबैग से तीन पिस्तौल, तीन खाली मैगज़ीन, आठ ज़िंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए। आरोपित बरामद हथियारों के लिए कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत करने में विफल रहा। इसके बाद हिलालाबाद, क़मरवारी, श्रीनगर निवासी अज़ान हमीद गाज़ी के खिलाफ नगरोटा पुलिस स्टेशन में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। हथियारों के स्रोत और उनके इस्तेमाल के उद्देश्य का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह