Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले में आबकारी वृत प्रतापपुर की टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध आज बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
टीम को सूचना मिली की मोहली थाना चांदनी क्षेत्र के निवासी द्वारा अवैध रूप से विदेशी और देशी मदिरा का भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा था, जिसे तत्काल आबकारी टीम के द्वारा दबिश दी गई। मकान से 109 पीस कांच की शीशी में भरी विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की मात्रा 19.620 लीटर, 34 पीस प्लास्टिक शीशी में भरी देशी मसाला मदिरा एवं 2 पीस 5 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जरीकेन में भरी 10 लीटर महुआ मदिरा कूल 35.74 लीटर मदिरा बरामद कर जब्त कर सीलबंद करके कब्जे में लिया गया। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत एक आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रात्रे, पारसनाथ गुप्ता, मेवालाल सोनवानी, आरक्षक कमलेश्वर राजवाडे, महिला नगर सैनिक बिंदु राजवाडे, नगर सैनिक राकेश कुशवाहा, होलसाय एवं प्रमोद साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय