नक्सलियों ने 60 मीटर के लकड़ी का अस्थाई पुल बनाया, गूगल मैप का वीडियो वायरल
गूगल मैप में दिखा अस्थाई लकड़ी के पुल का नजारा


बीजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के गुंजेपर्थी-कोमाटपल्ली इलाके पर घने जंगलों के बीच से होकर बहने वाली चिंतावागु नदी में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ से तेलंगाना की सीमा में आने जाने के लिये 60 मीटर का लकड़ी का अस्थाई पुल बनाया है। पुलिस ने इस पुल काे गूगल मैप के जरिये देखने का दावा किया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। यह इलाका तेलंगाना सीमा से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है। दिसंबर 2024 तक इस नदी में लकड़ी का अस्थाई पुल नहीं होने की बात कही जा रही है।

पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बरसात के दिनों में नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से पड़ाेसी राज्य तेलंगाना आने-जाने के लिए इस पुल का निर्माण किया गया होगा। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे नक्सल अभियान में बड़ी संख्या में शीर्ष कैडर के नक्सली मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। कुछ शीर्ष कैडर के नक्सली छत्तीसगढ़ छोड़कर पड़ाेसी राज्य तेलंगाना में आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं। ऐसे में नक्सलियों का संगठन लगभग ध्वस्त हो चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे