Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले में नक्सलियों की ओर से शहीद सप्ताह के दौरान मंगलवार देर रात चक्रधरपुर रेल मंडल के किरीबुरु-करमपदा रेलखंड पर किलोमीटर संख्या 488/6/7 के पास बैनर और पोस्टर लगाया गया। इससे लौह अयस्क ढोने वाली मालगाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया। नक्सलियों की इस हरकत से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर ट्रैक की जांच शुरू कर दी और नक्सली पोस्टर जब्त किया। इस मार्ग से मुख्य रूप से लौह पत्थर की ढुलाई होती है, जो उद्योगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इधर, नक्सलियों ने 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने और अंतिम दिन झारखंड सहित पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है। बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर बुधवार को डीआईजी ने जमशेदपुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अधिकारी नक्सलियों की हर साजिश को विफल करें। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने का भी निर्देश दिया। वहीं इसे लेकर सुरक्षा बलों की गश्त भी तेज कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक