Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 30 जुलाई (हि.स.)। नारनौल में प्रजापति समाज के लोगों ने बुधवार को उपायुक्त के नाम का सीटीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सीएम सैनी ने दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर गांवों में पांच एकड़ जमीन प्रजापति समाज को देने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक नहीं मिली है। भाजपा नेता एडवोकेट हेमंत भारद्वाज के नेतृत्व में कुम्हार प्रजापति समाज कोटिया के लोग सीटीएम डॉ मंगल सेन से जिला मुख्यालय नारनौल में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के द्वारा भिवानी में आयोजित 13 जुलाई को दक्ष प्रजापति महाराज जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इस दौरान हरियाणा के समस्त कुम्हार प्रजापति समाज को प्रत्येक गांव में पांच एकड़ भूमि मिट्टी खोदने और बर्तन पकाने और बनाने, ईंधन डालने के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अगले 15 दिनों में उनकी यह घोषणा लागू हो जाएगी। प्रजापति समाज के सुभाष चंद, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, गिरवर सिंह, रतनलाल, जय सिंह, सुरेश कुमार कोटिया ने बताया कि प्रजापति समाज के लोग आज भी गांवों में घड़े बनाने का कार्य सदियों से करते आ रहे हैं। लेकिन इनके पास गांवों में मिट्टी खोदने, डालने तथा घड़े पकाने के जगह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अधिकतर लोगों के पास कोई सरकारी नौकरी और जमीन जायदाद भी नहीं है। जिसके चलते इनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है।
भाजपा नेता एडवोकेट हेमंत भारद्वाज ने कहा कि प्रजापति समाज आज भी भारत की कला और संस्कृति को अपनी मेहनत और लगन से जिंदा रखे हुए हैं। लेकिन घड़े बनाने के लिए बाहर से पैसों में मिट्टी लाने को मजबूर हैं। प्रजापति समाज को प्रत्येक गांव में घोषणा के अनुसार जल्द से जल्द पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला