Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 30 जुलाई (हि.स.)। सरकार द्वारा नगर परिषद नारनौल में मनोनीत किए गए तीन पार्षदों ने बुधवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। इनमें संजय अमन, जगदीश पाशी और सुदर्शन बंसल शामिल हैं। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा की अधिसूचना के अनुसार बुधवार को नगर परिषद नारनौल में मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह नगर परिषद कार्यालय में संपन्न हुआ। नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने संजय अमन, जगदीश पाशी और सुदर्शन बंसल को मनोनीत पार्षद के रूप में शपथ दिलाई।
चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि शहर का विकास करवाना उनका मुख्य लक्ष्य है। सभी पार्षदों को साथ लेकर शहर का विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में विकास कार्य को लेकर एस्टीमेट बनाकर काम शुरू करवाए जाएं। शहर के सुंदरीकरण को लेकर जो भी प्रोजेक्ट पाइप लाइन में उन्हें जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार शर्मा, जिला मंत्री किशन बोहरा, नगर परिषद पूर्व उप-प्रधान भगवानदास, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख विकास अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला