Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 30 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बुधवार को लघु सचिवालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की स्टेट इंटर्नल इवेल्यूएशन कमेटी की बैठक में कहा कि कोई भी व्यक्ति टीबी (तपेदिक) के मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज और पोषण में सहायता कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति, संस्था, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ), कॉर्पोरेट या कोई भी अन्य समूह के रूप में निक्षय मित्र बन सकते हैं। उन्होंने टीबी के लिए ट्रैक, टेस्ट और ट्रीटमेंट रणनीति पर जोर दिया।उपायुक्त ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में लगभग 1200 टीबी मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अधिक से अधिक जांच की जाए ताकि कोई नागरिक छूटे नहीं। इसके साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।
उन्होंने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीज को सरकार एक हजार रुपये प्रति माह देती है। इस अभियान के तहत मरीज को दवाइयां तथा जांच बिल्कुल फ्री है।
सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला का कोई भी व्यक्ति नागरिक अस्पताल नारनौल, उपमंडल अस्पताल महेंद्रगढ़ व कनीना के अलावा नांगल चौधरी, अटेली, सीहमा, छिलरो, सतनाली, नांगल सिरोही तथा सेहलग में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपनी जांच करा सकते हैं। अगर इन केंद्रों पर मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसका इलाज शुरू किया जाएगा जो पूरी तरह से मुफ्त में होगा। इसके अलावा मरीज को खुराक भत्ता भी दिया जाएगा।
इस बैठक में राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश राजू, डॉ सुखवंत, डॉ कृतिका बंसल, दंत चिकित्सक डॉ संदीप व डॉ नवीन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला