Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवपुरी, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी-गुना जिलों में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है जिसके चलते कई गाँव जलमग्न हो चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात निर्मित होने के बाद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित अशोकनगर और गुना के कलेक्टरों से वर्चुअल बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की समीक्षा की। वर्चुअल बैठक के दौरान श्री सिंधिया ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित गांवों में सुरक्षा, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता और जरूरत पड़ने पर नाव और हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
वहीं, दूसरी और शिवपुरी जिले के शंकरपुर के गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव पानी भर जाने के बाद खरीफ सीजन की फसल खराब हो गई हैं। जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने सर्वे की मांग की है।
गौरतलब है कि लगातार बारिश की वजह से शिवपुरी जिले में स्थिति बिगड़ती जा रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसी बीच मदद के लिए प्रभावित क्षेत्रों में सेना पहुंच चुकी है।
कोलारस में सिंध नदी के उफान पर आने के बाद सगरौर गांव चारों ओर पानी से घिर गया है। बहादुरपुरा,इमलावदी, डगपीपरी व कुटवारा गांव में पानी भर गया। पचावली गांव के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां सिंध नदी का स्टेट कालीन पुल डूब गया। पुल से पानी 10 फीट ऊपर से बहने लगा जिससे गांव में अंदर तक पानी घुस आया।
बारिश के हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने सेना की मदद ली है। रेस्क्यू टीमों के साथ सेना ने नाव और अन्य संसाधनों की मदद से 250 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। हालांकि 100 से ज्यादा लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं। पचावली गांव में करीब 30 स्कूली बच्चे पिछले 24 घंटे से फंसे हुए हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं।
सेना के जवान लोगों को पहुंचा रहे सुरक्षित स्थान
कोलारस एसडीएम अनुप श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए सेना को बुलाया गया है। झांसी से एक बटालियन मौके पर पहुंची है जो ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल रही है। साथ ही जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य भी कर रही है।
जिले में अब तक1021.76 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज हो चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा