Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
स्वच्छता, पर्यावरण और शिक्षा विषयक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0‘ अभियान के अंतर्गत राजभवन लखनऊ से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दो दिवसीय साइकिल रैली, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान जनपद बाराबंकी में चलाया गया। इस दौरान देवा एवं बंकी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पर्यावरण, शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता से जुड़ी कई प्रेरणादायक गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
राजभवन से आई टीम का बाराबंकी जनपद की सीमा पर पहुँचने पर उनका स्वागत किया गया तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवा में टीम के आगमन पर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत परिसहाय राज्यपाल पुनीत द्विवेदी के नेतृत्व में राजभवन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा विद्यालय परिसर में नीम, जामुन, मौलश्री, बॉटल ब्रश, सहजन, छितवन और अमरूद के कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
साइकिल रैली के प्रतिभागी अधिकारियों ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनके अनुशासन, शैक्षिक स्तर एवं जागरूकता की सराहना करते हुए छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रेरित किया। इस क्रम में ‘स्वच्छता, पर्यावरण और शिक्षा‘ विषयक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों ने सहभागिता की।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बंकी पहुँचने पर साइकिल रैली की टीम का स्वागत किया गया एवं यहाँ भी विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधों का रोपण एवं सफाई अभियान सफलतापूर्वक संचालित हुआ।
इस अभियान ने जहां पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई, वहीं शिक्षा, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक जागरूकता को भी एक नई दिशा दी। राजभवन द्वारा किया गया यह प्रयास जनपद के लिए प्रेरणा और गौरव का विषय बन गया है।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, देवा व बंकी की वार्डन, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन