Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 30 जुलाई (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गुवा थाना क्षेत्र के नूईया पंचायत स्थित प्राचीन वनदेवी मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मनोहरपुर प्रखंड के मणिपुर गांव निवासी मदन लोहार के रूप में की गई है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ है और बीते दो वर्षों से उसका इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद गुवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने किरीबुरू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपित की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं है और वह लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहा है।
पुलिस टीम जब आरोपित के घर पहुंची, तो उसके परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद मदन लोहार को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान उसने मंदिर में तोड़फोड़ की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब हो कि मंदिर में तोड़फोड़ करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कराएं और थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया था। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी सड़क पर उतर कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक