जेआरडी टाटा की जयंती पर जयंती सरोवर में हुई मेमोरियल एंगलिंग प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपये


पूर्वी सिंहभूम, 30 जुलाई (हि.स.)।

भारत रत्न जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के अवसर पर जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में जेआरडी टाटा मेमोरियल एंगलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सम्पन्न हो गया। इस संबंध में आयोजकों ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को बुधवार को विदा कर दिया गया। इस दौरान देशभर से मछली पकड़ने के शौकीनों ने इस वार्षिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 7 बजे हुआ, जिसका आयोजन जेआरडी की स्मृति में प्रतिवर्ष जमशेदपुर एंगलिंग क्लब द्वारा किया जाता है।

इस वर्ष प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से कुल 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को सीटें लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आवंटित की गई थीं और हर एक को दो रॉड्स के उपयोग की अनुमति थी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 5000 रुपये की एंट्री फीस तय की गई थी, जबकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जुलाई रखी गई थी।

प्रतियोगिता में जमशेदपुर के अतुल राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 किलोग्राम वजनी मछली पकड़कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। उन्हें प्रथम पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपये नकद और एक ट्रॉफी प्रदान की गई।

वहीं, दूसरे स्थान पर अमल देव सिन्हा रहे, जिन्होंने 11 किलो 400 ग्राम वजनी मछली पकड़ी और 35 हजार रुपये तथा ट्रॉफी से सम्मानित किए गए। तीसरा स्थान सौरभ दास को मिला, जिन्होंने 10 किलो 900 ग्राम मछली पकड़कर 25 हजार रुपये का पुरस्कार जीता।

इसके अलावा उत्तम मंडल ने 8 किलो 900 ग्राम और शुभदीत ने 6 किलो 200 ग्राम की मछली पकड़कर क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया। इन्हें क्रमशः 10 हजार और 5100 रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली, इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक भी जयंती सरोवर पहुंचे और प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक