मणिपुर: चुराचांदपुर में 2.95 किलोग्राम हेरोइन जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
Image related to the Manipur, where 2.95 Kg Heroin Seized, Three Held in Churachandpur.


चुराचांदपुर (मणिपुर), 30 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय से बुधवार को दी गयी सूचना के अनुसार यह कार्रवाई बेहियांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एल. कनान गांव में चलाए गए एक लक्षित अभियान के दौरान की गई।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जिनमांग हाओकिप (40, हेंगकोट), सेइखोलन (45, किपजेन वेंग) और लालजुई वैफेई (52, नगाथल) के रूप में हुई है। सभी आरोपित चुराचांदपुर जिले के निवासी हैं।

अभियान के दौरान 269 साबुनदानी में छिपाकर रखी गई हेरोइन की खेप बरामद की गई, जिसका कुल वजन करीब 2.95 किलोग्राम है। इसके अलावा, तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिन्हें अवैध व्यापार में उपयोग किए जाने का संदेह है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जब्त मादक पदार्थ मणिपुर में खपाने या राज्य की सीमा से बाहर भेजने की योजना थी। फिलहाल तीनों आरोपितों को पुलिस हिरासत में रखा गया है और मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश