Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लंबित मामलों के संबंध में दिए निर्देश
खरगोन, 30 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित समाधान ऑनलाइन समीक्षा बैठक में खरगोन के महेश राठौर की आवास योजना की लंबित किश्त संबंधी समाधान प्राप्त हुआ। खरगोन नगर पालिका के निवासी राठौर ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे पेशे से बस कंडक्टर हैं, उनका प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 में पहली किश्त मिली थी, वर्ष 2023 में आवास निर्माण का काम शुरू किया जिसकी जियो टैगिंग वर्ष 2024 में ही चुकी थी, परन्तु आगामी किश्त निकाय नहीं दे पाया।
खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि राठौर को किसी अन्य डीपीआर से भुगतान कर शिकायत का समाधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 20 ऐसे हितग्राही हैं जिनकी जिओ टैगिंग पूर्ण हो चुकी है, परन्तु किस्तें लंबित है। जिले के 114 प्रकरण जिन्होंने किश्तें लेकर आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया अथवा समर्पण किया है, उनसे लगभग 90 लाख रुपये की वसूली कर जिओ टैगिंग पूर्ण प्रकरणों को वितरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों का पहली किश्त पर काम हो गया और जिओ टैगिंग हो चुकी है, उन्हें निकायों के विभिन्न मदों को समेकित कर तुरंत किश्तें जारी की जाएं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि दुग्ध उत्पादक संघों को शिविर लगा कर शासन की नेशनल डेयरी डेवलप्मेंट बोर्ड के साथ हुए एमओयू के लाभ बताए। दुग्ध किसानों का पुराना बकाया भी धीरे धीरे चुका दिया जाएगा। खरगोन जिले के 49 लंबित छात्रवृत्ति से संबंधित प्रकरण सहित सभी ऐसे प्रकरणों में चालू वित्त वर्ष में ही छात्रवृत्ति प्रदाय की जाए। मुख्यमंत्री ने 108 एम्बुलेंस के औचक निरीक्षण और एयर एम्बुलेंस के सभी जिलों में उपयोग के संबंध में सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रत्येक विधायक के कार्यालय में ऑनलाइन बैठक की व्यवस्था के लिए शासन द्वारा 05 लाख रुपए जारी किए गए हैं। इस संबंध में उपकरणो की व्यवस्था और सेटअप के लिए भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने निर्देश दिए कि अतिवर्षा की स्थिति में जिला प्रशासन संवेदनशीलता की साथ फसल सर्वे करें, जनहानि और पशुहानि की राहत राशि वितरित करे। आगामी त्योहार जैसे रक्षाबंधन, बलराम जयंती और जन्माष्टमी को देखते हुए भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भाषण के सजीव प्रसारण के लिए बड़े एल ई डी स्क्रीन की व्यवस्था सभी कार्यक्रम स्थलों पर की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर