मानव तस्करी के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग और रेलवे सुरक्षा बल के बीच समझौता
रेल मंत्री अश्विनी  वैष्णव एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष  विजया रहाटकर की उपस्थिति में मानव दुर्व्यापार को रोकने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर


नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर बुधवार को हस्ताक्षर किए। यह समझौता रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर रेल मंत्री ने राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा प्रकाशित मानव तस्करी की जानकारी से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जागरूकता, प्रशिक्षण व कार्यवाई की जानकारी साझा की गई है।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद विजया रहाटकर एवं रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने इस सहयोग के महत्व पर अपने विचार साझा किए। रहाटकर ने संस्थागत समन्वय, ज़मीनी सतर्कता और जन-जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि इस गंभीर अपराध पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

इस समझौते के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग और आरपीएफ संयुक्त रूप से रेलवे के अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, आम जनता को जागरूक करेंगे। इसके साथ कानून प्रवर्तन व्यवस्था की क्षमताओं को सशक्त बनाएंगे।

यह साझेदारी आरपीएफ कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन तथा रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में जन-जागरूकता अभियान चलाने पर केंद्रित होगी, जिससे तस्करों को हतोत्साहित किया जा सके। आरपीएफ को तस्करी के संकेत पहचानने और समय पर हस्तक्षेप करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे रेलवे जैसे सबसे बड़े माध्यम द्वारा की जा रही तस्करी को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी