उपराज्यपाल ने हंदवाड़ा के बेहनीपोरा इलाके में हुए दुखद सड़क हादसे पर किया दुख व्यक्त
उपराज्यपाल ने हंदवाड़ा के बेहनीपोरा इलाके में हुए दुखद सड़क हादसे पर किया दुख व्यक्त


श्रीनगर 30 जुलाई (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हंदवाड़ा के बेहनीपोरा इलाके में हुए दुखद सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इस हादसे में सरकारी शिक्षक इरशाद अहमद लोन की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

उपराज्यपाल ने कहा कि हंदवाड़ा में हुए दुखद सड़क हादसे से मैं बहुत दुखी हूँ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ इरशाद अहमद लोन के परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गँवा दी। मैं इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह