लेह में सैन्य वाहन पर पत्थर गिरने से लेफ्टिनेंट कर्नल व एक जवान बलिदान
सेना का जवान


लेह में पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ सेना का वाहन


लेह, 30 जुलाई (हि.स.)। लेह क्षेत्र में आज सुबह एक सैन्य वाहन पर पत्थर गिरने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक लांस दफ़ादार बलिदान हो गए, जबकि तीन अधिकारी घायल हो गए। सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और फायर एंड फ्यूरी कोर ने लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले अधिकारी और जवान के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे सेना का काफिला दुरबुक से चोंगताश जा रहा था, तभी एक सैन्य वाहन पत्थर की चपेट में आ गया। इस घटना में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मानकोटिया और लांस दफ़ादार दलजीत सिंह बलिदान हो गए। इस हादसे में मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए लेह के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सेना ने एक बयान में कहा कि सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी तथा भारतीय थल सेना के समस्त पद लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मानकोटिया एवं लांस दफ़ादार दलजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आज लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय सेना शोक की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है एवं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है।

फायर एंड फ्यूरी कोर ने बयान में कहा कि जीओसी और सभी रैंक लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह को सलाम करते हैं, जिन्होंने 30 जुलाई को लद्दाख में कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह