उमरिया: लोकायुक्त ने 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप
7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


उमरिया, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का इंदवार के पटवारी ओ लोकायुक्‍त ने 7 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया।

लोकायुक्त पुलिास के अनुसार भूमि के फांट व पुल्ली बनाने के एवज में महेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र स्व. मदनमोहन द्विवेदी (48) निवासी ग्राम, पोस्ट चिल्हारी तहसील मानपुर जिला उमरिया मध्य प्रदेश से भूपेंद्र कुमार सोनी, पटवारी हल्का इंदवार तहसील मानपुर जिला उमरिया द्वारा 11 हजार रूपये की मांग की गई थी जो बुधवार को शिव टी स्टॉल संदीप कॉलोनी अमरपुर जिला उमरिया में प्राइवेट व्यक्ति राज कुमार गुप्ता निवासी अमरपुर के माध्यम से 7 हजार रूपए ले लिए।

लोकायुक्त रीवा एस पी सुनील कुमार पाटीदार द्वार को शिकायत प्राप्त होने पर उनके द्वारा सत्यापन करवाया गया और फिर बुधवार को डी एस पी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में निरीक्षक उपेन्द्र दुबे के साथ 12 सदस्यीय टीम भेज कर फरियादी महेन्द्र कुमार द्विवेदी से पटवारी हल्का इंदवार भूपेंन्द्र सोनी एवं उनके साथ निजी व्यक्ति राज कुमार गुप्ता को सात हजार रूपये की रिश्वत लेते डी एस पी प्रवीण सिंह परिहार द्वारा ट्रैप किया जा कर भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई ईको सेंटर ताला बांधवगढ़ में की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी