अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार
जब्त शराब और आरोपित


गिरिडीह, 30 जुलाई (हि.स.)।

खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेश रंजन के नेतृत्व में बुधवार को उत्पाद निरीक्षक रवि रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के धनवार थाना के साथ घोडंथंबा के लाइन होटलों मे छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब और बियर के बोतलों के अलावा अवैध चुलाई शराब जब्त किया है है। साथ ही मामले में पांच धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है।

एसडीएम एवं उत्पाद निरीक्षक रविरंजन के नेतृत्व मे हुए कार्रवाई के दौरान टीम ने चार लाइन होटल से अलग अलग कंपनी के शराब और बियर जब्त किए है।

बताया गया कि चारों होटलों मे अवैध तरीके से शराब परोशा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए खोरीमहुआ के आनंद रजक, धनवार गंगा होटल के संचालक कुलदीप राम, और महेंद्र राम , घोडथंबा लाईन होटल संचालक सुनील कुमार और धनवार उबरी के होटल संचालक दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास काफी संख्या में देशी - विदेशी शराब जब्त की गई है। बताया गया कि पांचों गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया