Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 30 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत की
छूट की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। इसको लेकर शहरवासियों में टैक्स जमा कराने
की होड़ मच गई है। निगम कार्यालयों में भारी भीड़ और लंबी कतारों के बीच व्यवस्था को
संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने चालू वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी
टैक्स पर 10 प्रतिशत छूट की घोषणा की थी, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इस तारीख के
बाद टैक्स न भरने वालों से 18 प्रतिशत ब्याज सहित वसूली की जाएगी। नागरिकों की सुविधा
के लिए विभागीय स्तर पर विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ को देखते हुए निगम आयुक्त ने
निर्देश दिए हैं कि 31 जुलाई को अवकाश के बावजूद कैश काउंटर खुले रहेंगे।
कर्मचारियों
की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। अतिरिक्त काउंटर भी शुरू किए गए हैं, फिर भी टैक्सदाताओं
को लंबी लाइनों का सामना करना पड़ रहा है। बिल और भुगतान के लिए अलग-अलग कतारों के
कारण समय की बर्बादी हो रही है। कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें टैक्स भरने में
एक घंटे से अधिक समय लग रहा है। कुछ लोग तो भीड़ देखकर बिना भुगतान किए लौट गए। नागरिकों
ने कैश और बिल काउंटरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
अब तक निगम द्वारा 6 करोड़ से अधिक टैक्स जमा किया जा चुका
है, जबकि लक्ष्य 40 करोड़ रुपए है। केवल आम नागरिक ही नहीं, बिजली निगम सहित अनेक सरकारी
विभागों ने भी टैक्स चुका दिया है। 31 जुलाई के बाद टैक्स न भरने वालों की संपत्ति
सील या नीलाम करने की कार्रवाई अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना