नींव की खुदाई करते समय करंट से मजदूर की मौत, कोहराम
नींव की खुदाई करते समय करंट से मजदूर की मौत, कोहराम


मीरजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव निवासी मजदूर विजय कुमार (41) पुत्र बेचू लाल की बुधवार को देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहदी कला में विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

दरअसल, विजय कुमार लोहदी कला में नींव की खुदाई का काम कर रहे थे। कार्य के दौरान पास स्थित बिजली के खंभे में करंट प्रवाहित होने से वह उसकी चपेट में आ गए। करंट लगते ही विजय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता बेचू लाल की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराया। शव गांव पहुंचने पर मृतक की पत्नी अंजू देवी, माता अमरावती, पिता बेचू लाल, दो पुत्रों, एक पुत्री और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक विजय कुमार चार भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा