हरदा : भारी बारिश के चलते हरदा की सांई आर्या कालोनी में भरा पानी
सांई आर्या कालोनी में घुटने भर पानी


सांई आर्या कालोनी में घुटने भर पानी


हरदा, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में हो रही लगाता बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है। नगर पालिका हरदा अंतर्गत सांई आर्या कॉलोनी वार्ड नं. 32 शाहिद दीप सिंह वार्ड में बरसात के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से रोड पर पानी भरा हुआ है। पास की कॉलोनी की सड़क ऊंची बना दिए जाने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण सांई आर्या कॉलोनी के करीब 200 घरों के लोग प्रभावित हैं। घुटने पर रोड पर पानी भरा होने से घर आना- जाना और बच्चों का स्कूल आना-जाना मुश्किल हो गया है। करीब एक पखवाड़ा से ऐसी स्थिति है। इतने लंबे अंतराल के बाद भी पानी निकासी की सुविधा नहीं बनाई गई है। चेंबर का गंदा पानी ऊपर आ रहा है। उससे बीमारी फैलने की आशंका है निचली बस्ती में तो घरों तक में पानी घुस गया है। लोग परेशान है। इतने पर भी गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

नाली बनाकर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं-

वार्ड 32 में नाली बनाकर बरसात के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। टैक्स तो लिया जा रहा है किंतु सुविधाएं नहीं प्रदान की जा रही है। जिसका मुहल्ले वासियों को भुगतना पड़ रहा है। 10 दिन से घुटने भर पानी भरा होने से सब्जी बाजार जाना, गेहूं पीसना और रोजमर्रा के अन्य कार्याें को करने में काफी दिक्कत हो रही है। जिसको देखा सुना नहीं जा रहा है। लंबे समय से ऐसी स्थिति विद्यमान है। फिर भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

वार्डवासियों में आक्रोश का माहौल -

सांई आर्या कॉलोनी वार्डवासियों में रोड पर 10 दिन से अधिक समय पानी भरा होने के कारण जनजीवन प्रभावित है। बावजूद नगर पालिका आमला पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने में रुचि नहीं दिख रहा है। जिसके कारण समस्या काफी समय से बनी हुई है। इस समस्या से कब राहत मिलेगी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

पार्षद नहीं दे रहे ध्यान - शुभम

वार्ड 32 के पार्षद शुभम विनय द्वारा नगर वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसमें समाधान का कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहे हैं । ऐसा नहीं कि उन्हें जानकारी ना हो । करीब 100 से अधिक परिवार रोड पानी भरा होने से परेशान है। आते जाते लोग देखते हैं। उसके बाद भी जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए दबाव नहीं बना रहे हैं। जिसके कारण लोगों की परेशानी हल होने की बजाय समस्या निरंतर बनी हुई है।

सड़क बनाने से जल की निकासी प्रभावित -

पास की कॉलोनी की सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर सड़क बना दिये जाने और जल की निकासी के लिए पाइप नहीं डालने के कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। चेंबर का गंदा पानी ऊपर आ रहा है। फलस्वरुप गंदगी और बदबू काफी अधिक है। इससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। समय रहते बीमारी की रोकथाम के ठोस उपाय नहीं किये गये तो आगामी दिनों में स्थिति गंभीर हो जायेगी।

जिला कलेक्टर से पहल की मांग -

वार्ड क्रमांक 32 के नागरिकों ने जिला कलेक्टर का ध्यान इस और आकृष्ट करते हुए वार्ड के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्या के समाधान की कार्य योजना बनाकर उसे मूर्त रूप देने की मांग की है। यह समस्या काफी समय से है। रोड बन जाने के कारण इस समस्या से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए गंदे पानी की निकासी की अबिलंव समुचित व्यवस्था की जाये।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani