Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। रांची से अपहृत स्कूली छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। छात्रा को रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। पुलिस के डर से अपराधी छात्रा को सड़क पर फेंक कर भाग गए। पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है। रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने छात्रा की बरामदगी की पुष्टि की है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि रांची पुलिस को लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी। इसके बाद पूरी रामगढ़ पुलिस सड़क पर निगरानी कर रही थी। इसी बीच मांडू और कुजू के बीच एक कार 150 किलोमीटर की रफ्तार से भागती हुई दिखाई दी। मांडू थाना प्रभारी सदानंद ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को और भी तेज भगाने लगे। कार भगाते हुए एक भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने अपनी कार से अपराधियों के कार में टक्कर भी मारी, लेकिन अपराधी नहीं रुके। इसके बाद थाना प्रभारी सदानंद ने अपनी पिस्तौल निकाली और अपराधियों पर निशाना साधा। इसी दौरान उन्होंने कार की पिछली सीट पर छात्रा को देखा, जिसे अपराधियों ने बंधक बना रखा था। इसके बाद थाना प्रभारी ने छात्रा को गोली लगने के डर से गोली नहीं चलाई। हालांकि, उनकी पिस्तौल और बाकी पुलिस के डर से अपराधियों ने छात्रा को चलती कार से कुजू में बैंक के पास सड़क पर फेंक दिया। छात्रा को रांची भेजवाया जा रहा है।
एसपी ने बताया कि छात्रा बिल्कुल सुरक्षित है। पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है। हजारीबाग पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधी मास्क पहने हुए थे। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे