Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली के संजय झील स्थित एडवेंचर पार्क का दौरा किया। उन्होंने पार्क की व्यवस्थाएं देखीं और लोगों से बातचीत की और जरूरी सुधारों पर चर्चा की। इस दौरान दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) सदस्य राजीव बब्बर भी उपस्थित रहे। यह जानकारी कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए दी।
मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में ऐसे और हाई-क्वालिटी पार्क बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि हर उम्र के लोग सुकून और रोमांच एकसाथ महसूस कर सकें।
उल्लेखनीय है कि डीडीए द्वारा विकसित एक कृत्रिम झील, जो यमुना नदी और हिंडन नदी के प्रवाह के किनारे बनाई गई है। यह 17 हेक्टेयर में फैली झील एक विशाल हरित पट्टी से घिरी हुई है और अपनी नौकायन सुविधाओं के कारण प्रसिद्ध है। यह वन्यजीव फोटोग्राफरों और पक्षी प्रेमियों के लिए भी एक लोकप्रिय गंतव्य है। इस क्षेत्र में फिटनेस प्रेमियों के लिए जॉगिंग और वॉकिंग ट्रैक, जंगल हाउस वाला एक एडवेंचर पार्क, एक सॉफ्ट प्ले एरिया, एक तीरंदाजी स्थल, एक ट्री टॉप कोर्स और भी बहुत कुछ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव