Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से एक निजी स्कूल की छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण की घटना पर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने पुलिस की तत्परता की भी सराहना की है।
झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि छात्रा उपहरण की यह घटना राजधानी रांची की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। स्कूल जाने वाली छात्रा का इस तरह अपहरण होना न सिर्फ पुलिस प्रशासन की विफलता दर्शाता है, बल्कि इससे शहर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर आशंकाएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि आज अभिभावक यह सोचने को मजबूर हैं कि उनके बच्चे स्कूल सुरक्षित पहुंचेंगे भी या नहीं? यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।
अजय राय ने राज्य सरकार और प्रशासन से स्कूल मार्गों पर विशेष पेट्रोलिंग और सीसीटीवी निगरानी को और सुदृढ़ करने की मांग की, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने रांची पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि हर मामले में इसी तरह त्वरित कार्रवाई हो, तो अपराधियों का मनोबल टूटेगा। उन्होंने इस मामले के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की, जिससे कि भविष्य में कोई अपराधी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह स्कूल जाने के क्रम में सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से एक स्कूली छात्रा का दिनदहाड़े कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। बाद से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar